Web Site Designing
Replace these every slider sentences with your featured post descriptions.Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these with your own descriptions.
Mobile Application Designing and Developing
Replace these every slider sentences with your featured post descriptions.Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these with your own descriptions.
E-Commerce Website Development
Replace these every slider sentences with your featured post descriptions.Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these with your own descriptions.
Monday, January 11, 2021
Philips Daily Collection HD2582/00 830-Watt 2-Slice Pop-up Toaster (White)
1:12 PM
Sanket Barot
No comments
Tuesday, October 20, 2020
Vaishvi Stainless Steel 3 Tier Fruit and Vegetables Storage Basket for Kitchen (Silver, Standard)
2:57 PM
Sanket Barot
No comments
- This Vaishvi Product 3 Tier Fruit Basket Showcase an assortment of fresh produce, snacks, and other household items in a decorative double tier basket stand.
- Removable Basket – Versatile tiers easily detach into two individual fruit bowls and double as amazing serving pieces – Fit more fruit and veggies in half-space -Great for small kitchens and dining areas, Multi-purpose Stand – Ideal for any room in the house or for seasonal/holiday purposes.
- It also makes a really perfect gift.
- 100% Stainless Steel Material.
- Measures helping to keep your vegetables and fruits fresher longer!
- The sturdy chrome metal design makes for ideal pantry storage or a beautiful centerpiece on your counter best.
- Fruit bowl 3 level triple hammock design to artfully display your fresh produce.
- Fruit bowl centerpiece Chrome metal construction for sturdiness and sophisticated looks.
- Kitchen storage solution or an eye-catching centerpiece on your counter best.
- Fruit bowls for the counters Bowls can easily be got rid of to make use of as separate serving pieces.
Amazon - http://bit.ly/amz3swing
Flipkart - http://bit.ly/fp3swing
Meesho Search Code- s-6251286
WMALL - http://bit.ly/wmall3swing
PaytmMAll - http://bit.ly/paytm3swing
Saturday, March 7, 2020
हम वो आखरी पीढ़ी के लोग हैं
11:35 PM
Sanket Barot
1 comment
हमारे जमाने में साइकिल तीन चरणों में सीखी जाती थी , पहला चरण कैंची और दूसरा चरण डंडा तीसरा चरण गद्दी.......
तब साइकिल चलाना इतना आसान नहीं था क्योंकि तब घर में साइकिल बस पापा या चाचा चलाया करते थे.
तब साइकिल की ऊंचाई 24 इंच हुआ करती थी जो खड़े होने पर हमारे कंधे के बराबर आती थी ऐसी साइकिल से गद्दी चलाना मुनासिब नहीं होता था।
"कैंची" वो कला होती थी जहां हम साइकिल के फ़्रेम में बने त्रिकोण के बीच घुस कर दोनो पैरों को दोनो पैडल पर रख कर चलाते थे।
और जब हम ऐसे चलाते थे तो अपना सीना तान कर टेढ़ा होकर हैंडिल के पीछे से चेहरा बाहर निकाल लेते थे, और "क्लींङ क्लींङ" करके घंटी इसलिए बजाते थे ताकी लोग बाग़ देख सकें की लड़का साईकिल दौड़ा रहा है।
आज की पीढ़ी इस "एडवेंचर" से महरूम है उन्हे नही पता की आठ दस साल की उमर में 24 इंच की साइकिल चलाना "जहाज" उड़ाने जैसा होता था।
हमने ना जाने कितने दफे अपने घुटने और मुंह तोड़वाए है और गज़ब की बात ये है कि तब दर्द भी नही होता था, गिरने के बाद चारो तरफ देख कर चुपचाप खड़े हो जाते थे अपना हाफ कच्छा पोंछते हुए।
अब तकनीकी ने बहुत तरक्क़ी कर ली है पांच साल के होते ही बच्चे साइकिल चलाने लगते हैं वो भी बिना गिरे। दो दो फिट की साइकिल आ गयी है, और *अमीरों के बच्चे तो अब सीधे गाड़ी चलाते हैं छोटी छोटी बाइक उपलब्ध हैं बाज़ार में* ।
मगर आज के बच्चे कभी नहीं समझ पाएंगे कि उस छोटी सी उम्र में बड़ी साइकिल पर संतुलन बनाना जीवन की पहली सीख होती थी! *"जिम्मेदारियों" की पहली कड़ी होती थी जहां आपको यह जिम्मेदारी दे दी जाती थी कि अब आप गेहूं पिसाने लायक हो गये हैं* ।
*इधर से चक्की तक साइकिल ढुगराते हुए जाइए और उधर से कैंची चलाते हुए घर वापस आइए* !
और यकीन मानिए इस जिम्मेदारी को निभाने में खुशियां भी बड़ी गजब की होती थी।
और ये भी सच है की *हमारे बाद "कैंची" प्रथा विलुप्त हो गयी* ।
हम लोग की दुनिया की आखिरी पीढ़ी हैं जिसने साइकिल चलाना तीन चरणों में सीखा !
*पहला चरण कैंची*
*दूसरा चरण डंडा*
*तीसरा चरण गद्दी।*
● *हम वो आखरी पीढ़ी हैं*, जिन्होंने कई-कई बार मिटटी के घरों में बैठ कर परियों और राजाओं की कहानियां सुनीं, जमीन पर बैठ कर खाना खाया है, प्लेट में चाय पी है।
● *हम वो आखरी लोग हैं*, जिन्होंने बचपन में मोहल्ले के मैदानों में अपने दोस्तों के साथ पम्परागत खेल, गिल्ली-डंडा, छुपा-छिपी, खो-खो, कबड्डी, कंचे जैसे खेल खेले हैं।
● *हम वो आखरी पीढ़ी के लोग हैं*, जिन्होंने कम या बल्ब की पीली रोशनी में होम वर्क किया है और नावेल पढ़े हैं।
● *हम वही पीढ़ी के लोग हैं*, जिन्होंने अपनों के लिए अपने जज़्बात, खतों में आदान प्रदान किये हैं।
● *हम वो आखरी पीढ़ी के लोग हैं*, जिन्होंने कूलर, एसी या हीटर के बिना ही बचपन गुज़ारा है।
● *हम वो आखरी लोग हैं*, जो अक्सर अपने छोटे बालों में, सरसों का ज्यादा तेल लगा कर, स्कूल और शादियों में जाया करते थे।
● *हम वो आखरी पीढ़ी के लोग हैं*, जिन्होंने स्याही वाली दावात या पेन से कॉपी, किताबें, कपडे और हाथ काले, नीले किये है।
● *हम वो आखरी लोग हैं*, जिन्होंने टीचर्स से मार खाई है।
● *हम वो आखरी लोग हैं*, जो मोहल्ले के बुज़ुर्गों को दूर से देख कर, नुक्कड़ से भाग कर, घर आ जाया करते थे।
● *हम वो आखरी लोग हैं*, जिन्होंने गोदरेज सोप की गोल डिबिया से साबुन लगाकर शेव बनाई है। जिन्होंने गुड़ की चाय पी है। काफी समय तक सुबह काला या लाल दंत मंजन या सफेद टूथ पाउडर इस्तेमाल किया है।
● *हम निश्चित ही वो आखिर लोग हैं*, जिन्होंने चांदनी रातों में, रेडियो पर BBC की ख़बरें, विविध भारती, आल इंडिया रेडियो और बिनाका जैसे प्रोग्राम सुने हैं।
● *हम ही वो आखिर लोग हैं*, जब हम सब शाम होते ही छत पर पानी का छिड़काव किया करते थे। उसके बाद सफ़ेद चादरें बिछा कर सोते थे। एक स्टैंड वाला पंखा सब को हवा के लिए हुआ करता था। सुबह सूरज निकलने के बाद भी ढीठ बने सोते रहते थे। वो सब दौर बीत गया। चादरें अब नहीं बिछा करतीं। डब्बों जैसे कमरों में कूलर, एसी के सामने रात होती है, दिन गुज़रते हैं।
● *हम वो आखरी पीढ़ी के लोग हैं*, जिन्होने वो खूबसूरत रिश्ते और उनकी मिठास बांटने वाले लोग देखे हैं, जो लगातार कम होते चले गए। अब तो लोग जितना पढ़ लिख रहे हैं, उतना ही खुदगर्ज़ी, बेमुरव्वती, अनिश्चितता, अकेलेपन, व निराशा में खोते जा रहे हैं। *हम ही वो खुशनसीब लोग हैं, जिन्होंने रिश्तों की मिठास महसूस की है...!!*
*हम एक मात्र वह पीढी है* जिसने अपने माँ-बाप की बात भी मानी और बच्चों की भी मान रहे है.
⌨⌨⌨⌨⌨⌨⌨⌨⌨⌨⌨
ये पोस्ट जिंदगी का एक आदर्श स्मरणीय पलों को दर्शाती है l
Sunday, December 29, 2019
Tally On Mobile - Live Keeping Mobile App
3:17 PM
Sanket Barot
No comments
આ આપલિકેશન માં તમે મોબાઈલ 📱થી એન્ટ્રી કરશો તો તમારા કમ્પ્યુટર 🖥 ના ટેલિ માં એ અપલોડ થઈ જશે
➡ આ એપ માટે
લેપટોપ કે કમ્પ્યુટર માં અંને તમારા મોબાઇલ બંને માં આ એપ ડાઉનલોડ કરી લેવાની બંને માં ઇન્ટરનેટ હોવું ફરિજયાત છે 🙏🏻
➡પછી તમારી મેલ આઇ ડી આપી ને લોગીન કરવાનું (ફર્સ્ટ ટાઈમ સાઈન ઉપ )
પહેલા કમ્પ્યુટર માં તમે લોગીન કરશો એટલે પાછળ તમારે ટેલિ સ્ટાર્ટ રાખવાનું ને એમાં તમારે જે કંપની મોબાઇલ માં લેવી છે એ પણ ચાલુ રાખવાની
એટલે તમારા ટેલિ ના ડેટા પછી તમારા મોબાઇલ માં શોવ થશે
અને તમે તમારા મોબાઈલ થી એન્ટ્રી કરશો તો એ ડેટા પછી તમારા લેપટોપ કે કમ્પ્યુટર માં અપલોડ થઈ જસે
આ એપ લોગીન ટાઈમે
પાર્ટનર કોડ માં
આપવાનું રહેશે
Plan & validity
1 year (+6 months free ) = 1800.00
2 year (+1 year free ) = 3600.00
એક મહિના ના ૧૦૦ રૂપિયા j થાય છે
૧૦૦ રૂપિયા માં તમે તમારા એકાઉન્ટ સાથે કનેક્ટેડ રહો છો
આજ ના સમય માં મહિને ૧૦૦ રૂપિયા કરતાં આપડે આપડા મોબાઇલ માં આપડું એકાઉન્ટ ગમે ત્યારે જોઈ સકિયે એ સારું છે ને 👍🏻
અત્યારે જ કમ્પ્યુટર માં ટેલિ ચાલુ કરી ને આ મોબાઇલ માં એપ નાખો
નીચે ની લીંક પર થી
Tally on Mobile
Grow your business using Live Keeping, Tally Mobile App for iOS and Android
Simple and fast for your business
Multiple Reports, dashboard and graphs allow you to make decisions in the office, at meetings or out on the road. Live Keeping is not only for CEO and other senior management of the company but for everyone who uses tally data while on the move.
A Smart Solution
Just a few clicks on the mobile phone, be it an iPhone or Android platform, you can count on Live Keeping to give you information you need.
The App Features
Live keeping Brings real time tally data in mobile with below features and more...
Outstandings
Live Keeping mobile app lets you view all your receivables and payables at one touch. The app sends you a notification about the bills that are due on the day.
Sales / Purchases
Get complete Sales / Purchases Reporting from wherever you are with Live Keeping.
Inventory Item Profile
Live Keeping has dived deep into how a business works to offer features that are truly useful to run a business. You can view stock item performance like last sale date, total sale quantity, last rate etc.
Inactive Items / Customers
Boost your business with Live Keeping by your side. View the list of inactive items or dormant customers to increase your business.
100% Secure
Live Keeping desktop app syncs the data with Tally ERP9 on your desktop and encrypts to store in on your computer.
Notifications
Livekeeping lets you stay updated on every move in your business. It notifies you every day about your previous day’s sales, purchase, receipts, payments etc.
Office Address:
*JMD e-Solutions*
City: - Mehsana, Pin Code: - 384002, Gujrat - India
Name : Sanket Barot
Phone: +91-98258 92189
www.jmdcomputerindia.com
10 बेहतरीन बिज़नेस आइडियाज – कम लागत व ज़्यादा मुनाफा
3:13 PM
Sanket Barot
No comments
10 बेहतरीन बिज़नेस आइडियाज – कम लागत व ज़्यादा मुनाफा
अगर आप एक नया काम या बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं और आपके पास सही आईडिया नहीं है या आपके मन में सवाल है की हम आखिर किस चीज का बिजनेस स्टार्ट करें तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं। अक्सर लोगों के साथ ऐसा होता है कि वह अपना एक नया व्यापार (new business) चालू करना चाहते हैं परंतु अच्छे बिजनेस आईडियाज ना होने के कारण वह हताश हो जाते हैं। लोगों में यह भी धारणा होती है की आपको कोई नया काम शुरू करने के लिए खूब पैसा लगाना (Investment) पड़ता है। यह चीज हर जगह लागू नहीं होती। ऐसे बहुत सारे बिज़नेस होते हैं जो कम लागत (low investment) से भी किये जा सकते हैं। हम आपको यहाँ ऐसे 10 बिज़नेस आईडिया बताएंगे जो आप आसानी से कर सकते हैं और अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। इनमे से कुछ काम ऐसे हैं जो आप घर बैठे भी कर सकते हैं।
जब कम लागत वाले काम या बिज़नेस की बात आती है तो बहुत से लोगों को लगता है की इनमे मुनाफा भी कम होगा। यह बात एक हद तक सच है लेकिन आप छोटी शुरुआत कर के इन कामों को बहुत बड़ा बना सकते हैं। आइये जानते हैं ऐसे स्माल बिज़नेस आइडियाज के बारे में जिन्हे लघु उद्योग भी कहते हैं।
1. सजावट का काम (Decoration business)
अगर आपके पास क्रिएटिव दिमाग (creative mind) है तो यह काम आपके लिए सबसे बेस्ट रहेगा। यह बहुत ही नया बिजनेस आइडिया है जो आजकल बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध होता जा रहा है। इस बिजनेस की खास बात यह है कि इसमें आपको ज्यादा कुछ इनवेस्टमेंट करने की जरूरत नहीं है। बस आपको अपने दिमाग का उपयोग करके जो भी आपका कस्टमर है उसके लिए डेकोरेशन(decoration) का काम करना होगा। डेकोरेशन का काम सीखना भी काफी आसान है। आप यूट्यूब से वीडियो देख कर आसानी से सीख सकते हैं की सजावट का काम कैसे किया जाता है। सजावट कई प्रकार की जगहों की हो सकती है जैसे घर, ऑफिस, स्कूल, इत्यादि।
डेकोरेशन का काम
2. घर में ट्यूशन पढ़ाने का व्यवसाय (Home tuition)
अगर आप किसी विषय में माहिर हैं तो यह आपके लिए बहुत ही अच्छा विकल्प है। आजकल गाँव हो या शहर हो सभी लोग पढ़ाई को लेकर जागरूक हो चुके हैं। हर जगह अच्छे टीचरों की कमी है, तो ऐसे में आप वहाँ के बच्चों को ट्यूशन पढ़ा कर उनका भला तो करेंगे और साथ-साथ अच्छी कमाई भी कर सकते हैं। होम ट्यूशन एक और भी अच्छा विकल्प है जिसमे आपको बच्चे के घर जा कर उसको पढ़ाना होता है। इससे आप ज्यादा फीस भी ले सकते हैं और जो बच्चे आपके पास आने में सक्षम नहीं है उनको भी मदद काफ़ी मिलेगी।
3. पुराना सामान खरीदने एवं बेचने का व्यवसाय (Buying & selling household goods)
इस व्यापार को शुरू करने के लिए आपको ज्यादा इनवेस्टमेंट करने की जरूरत नहीं होगी। पहले की तुलना में अब लोगों के घर में पहले से कहीं ज्यादा कबाड़ या पुराना सामान होता है। जिसका मुख्य कारण है उनके लाइफ़ स्टाइल (life style) में बदलाव। लोग अपनी लाइफ स्टाइल को चेंज करने के लिए हमेशा अपने घर को अपग्रेड करते रहते हैं जिसके कारण वह जो सामान पहले इस्तेमाल करते हैं वह उनके लिए कबाड़ बन जाता है। इसके अलावा कई ऐसे इलेक्ट्रॉनिक सामान (electronics) होते हैं जो कि जल्दी खराब हो जाते हैं या फिर टूट कर कबाड़ के रूप में बन जाते हैं, जो आपके लिए एक बहुत ही अच्छा अवसर प्रदान करता है आप यह कबाड़ बेहद सस्ते दामों में खरीद सकते हैं। फिर आप इससे बड़े तौर पर रिसाइकल सेंटर में बेचकर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं या ऑनलाइन olx और quikr जैसी वेबसाइट पर बेचकर मुनाफा कमा सकते हैं। यह एक बेहतरीन बिज़नेस आईडिया है जिससे बहुत से लोग खूब पैसा बनाते हैं।
4. मुर्गी पालन का व्यवसाय (Poultry farming)
मुर्गी पालन का व्यवसाय आज के समय में बहुत ही तेजी से बढ़ रहा है। पोल्ट्री फार्मिंग बिजनेस को आप एक छोटे दर्जे के बिजनेस में देख सकते हैं, जो आपकी जीवन बदलने की क्षमता रखता है। इसके लिए लगभग आपको 1 लाख रुपए की जरूरत पड़ेगी, जिसके बाद आपने अच्छे से मेहनत की तो यह बिजनेस बहुत ही तेजी से ग्रो (grow) करेगा क्योंकि दिन प्रतिदिन नॉन-वेज (non-veg) खाने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है, जिससे मुर्गियों की खपत भी (consumption) बढ़ती जा रही है। जो आपके लिए बहुत ही अच्छा मौका प्रदान करता है। यह एक ऐसा काम है जो आप दसवीं पास हैं तो भी कर सकते हैं।
5. आइसक्रीम बनाने का व्यवसाय (Ice-cream making)
यह व्यवसाय उन इलाकों के लिए बहुत ही अच्छा विकल्प है जहाँ पर बच्चों की संख्या बहुत ही ज्यादा है क्योंकि आइसक्रीम बच्चों के लिए बहुत ही बड़ा आकर्षण का केंद्र होता है। अगर आपके इलाके में बच्चों की संख्या ज्यादा है तो यह आपके लिए बहुत ही अच्छा बिजनेस बन सकता है। ऐसे में आपको कुछ इन्वेस्टमेंट करने की जरूरत होगी और साथ-साथ कुछ लोगों की जरूरत पड़ेगी जिसके बाद अगर आप का धंधा चल जाता है तो आप अपने घर से ही अच्छी खासी कमाई कर सकते है।
6. पॉपकॉर्न बनाने का व्यवसाय (Popcorn making)
अगर आप गांव में रहते हैं और एक छोटे स्तर पर व्यापार शुरू करने की सोच रहे हैं तो यह आपके लिए बहुत ही अच्छा विकल्प होगा क्योंकि पॉपकॉर्न बनाने के लिए मक्का की जरूरत होती है जो कि आसानी से गाँव में सस्ते रेट पर मिल जाती है जो कि आपके लिए प्लस पॉइंट होगा। इसके लिए बस आपको इसके पैकेजिंग को सीखना होगा जिसके बाद आप इसे शहर में बेचकर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।
पॉपकॉर्न बनाने का व्यवसाय
7. पेपर प्लेट और कप बनाने का व्यवसाय (Paper plate & cup making)
कागज से बनाए हुए कप और प्लेट की मांग धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है क्योंकि सरकार ने प्लास्टिक से निर्मित सभी चीजों पर बैन लगा दिया है। जो आपके लिए एक बहुत ही अच्छा मौका प्रदान करता है, क्योंकि इसका इस्तेमाल ना सिर्फ रोडसाइड ढाबा और चाय की दुकान पर किया जाता है बल्कि विभिन्न कार्यक्रमों तथा बड़ी-बड़ी कंपनियों में भी होता है। यह बहुत ही कमाल का स्मॉल बिजनेस आइडिया है जो बहुत तेजी से ग्रो कर सकता है। जिसकी मदद से आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।
8. रजाई एवं कंबल बनाने का व्यवसाय (Quilt & blanket making)
अगर सीजनल तौर पर देखें तो आपके लिए बहुत ही अच्छा व्यवसाय है, क्योंकि ठंडी के दिनों में रजाई, कंबल और गधों की मांग बढ़ जाती है, जो आपके लिए बहुत ही अच्छा अवसर प्रदान करती है क्योंकि इनकी जरूरत सभी को होती है। इसके लिए आपको बस यह सीखना होता है की कच्चा माल (raw material) सही दाम पर कैसे खरीदना होता है। फिर आप रजाई कंबल और गद्दे बनाकर भी अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।
9. बिल्डिंग्स एवं घरों की पेंटिंग का काम (Building painting)
लोग हमेशा त्योहारों में, शादियों में अपने घर को पेंट करवाते रहते हैं। खासकर दिवाली के समय लगभग सभी लोग अपना घर पेंट करवाते हैं जो आपके इस बिजनेस के लिए प्लस पॉइंट बन जाता है। इस बिजनेस के लिए बस आप कुछ हेल्पर्स की जरूरत पड़ेगी और थोड़े से इन्वेस्टमेंट की जिसके बाद आप घरों की तथा बिल्डिंग्स की पेंटिंग कर के खूब कमाई कर सकते हैं।
10. हेयर सैलून खोलकर (Saloon)
यदि आप बाल काटना जानते हैं तो यह आपके लिए बहुत ही अच्छा विकल्प है। आप कहीं पर भी हेयर सैलून की शॉप खोल कर पैसा कमा सकते हैं क्योंकि लोग तो हर जगह रहते हैं और ऐसे में उनके बाल बढ़ना मुलाजिम है। इसके लिए आपको थोड़ी इन्वेस्टमेंट की जरूरत होगी पर यह एक पुख्ता बिज़नेस आईडिया है।
Monday, December 23, 2019
स्टूडेंट्स और बेरोजगारों के पास भी है मौका क्रेडिट कार्ड पाने का,जानिए कैसे?
4:23 PM
Sanket Barot
1 comment
स्टूडेंट्स और बेरोजगारों के पास भी है मौका क्रेडिट कार्ड पाने का,जानिए कैसे?
बदलते वक्त में क्रेडिट कार्ड की अहमियत को नाकारा नहीं जा सकता है। यह आजकल युवाओं में काफी लोकप्रिय हो रहा है। क्रेडिट कार्ड पाना स्टूडेंट, सेल्फ एंप्लॉयड और दूसरे कई लोगों के लिए काफी कठिन होता है। इसके अलावा नए-नए एंप्लाइज जिनकी कोई क्रेडिट हिस्ट्री नहीं होती है, उन्हें भी क्रेडिट कार्ड पाने के लिए कई मुश्किलात का सामना करना होता है। लेकिन ऐसे जरूरतमंदों को भी क्रेडिट कार्ड मिल सकता है।
दूसरे स्रोतों से आय
बैंक अगर किसी को क्रेडिट कार्ड देते हैं तो सबसे पहले यह देखते हैं कि वह व्यक्ति क्रेडिट कार्ड का पैसा चुकाने में समर्थ रहेगा या नहीं। ऐसे में यह जरूरी नहीं है कि वह कोई कर्मचारी ही हो, बल्कि महत्वपूर्ण यह है कि उसके पास आय का स्रोत होना चाहिए। आय के स्रोत के तौर पर एफडी, आरडी, ट्रस्ट मनी, किराया, फ्रीलांसिंग आदि हो सकते हैं।
एफडी पर मिलता है क्रेडिट कार्ड
कई बैंक एफडी पर क्रेडिट कार्ड देते हैं। इसमें बैंक उन ग्राहकों से क्रेडिट कार्ड की पेशकश करते हैं, जो उनके साथ एफडी भी खुलवाना चाहते हैं। जिनके पास स्थाई जॉब नहीं है, वे इस तरह से क्रेडिट कार्ड का लाभ ले सकते हैं।
स्टूडेंट्स को कैसे मिलेगा क्रेडिट कार्ड
स्टूडेंट्स भी क्रेडिट कार्ड ले सकते हैं। देश में कई बैंक हैं जो स्टूडेंट्स को क्रेडिट कार्ड्स की पेशकश कर रहे हैं। हालांकि, इन कार्ड्स की क्रेडिट लिमिट रेगुलर क्रेडिट कार्ड की तुलना में कम होती है। स्टूडेंट के लिए क्रेडिट कार्ड मं् कम ब्याज दर, ज्वाइनिंग और रिन्यूअल फीस में छूट मिलती है।
एड-ऑन कार्ड क्या है?
एड-ऑन कार्ड एक एडिशनल कार्ड है, जो प्राइमरी क्रेडिट कार्ड के तहत जारी किया जाता है। यह सामान्यतया प्राइमरी कार्डधारकों के करीबियों, 18 साल से ऊपर के बच्चों और पेरेंट्स के लिए जारी किया जाता है। अगर कोई बेरोजगार है और उसके परिवार में से किसी के पास प्राइमरी क्रेडिट कार्ड है, तो वह एड-ऑन क्रेडिट कार्ड का फायदा उठा सकता है।