
मैने पिछले पोस्ट मे बताया था की कैसे XAMPP ईंस्टाल करते हैं और अब MySQL, डाटाबेस बनाना और उसका प्रयोग कैसे करना है वो बताने जा रहा हूं। पहले "XAMPP Control Panel" को ओपन करें और Apache के साईड मे Modules लिखा होगा उसके निचे Svc लिखा होगा उसपर क्लिक कर के ओके करना है। फिर अपाची को स्टार्ट करना है और MySQL को भी। स्क्रिन साट: अब अपना ब्राउजर खोलीये और उसमे localhost टाईप कर के एन्टर दबा दें। अगर आपको xampp का पेज दिखता है तो ठिक है फिर आप ये लिंक अपने ब्राउजर मे खोलीये http://localhost/security/xamppsecurity.php अब उसमे आपको MySQL SuperUser: का पास्वर्ड सेट करना है। New password: root Repeat the new password: root Note:-...